गुजरात के अंकलेश्वर से दिल्ली के लिये चली, पहली किसान रेल द्वारा 20 टन केलों का परिवहन किया गया, जिसमें किसानों को 50% सब्सिडी भी दी गयी। PM @NarendraModi जी की सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से, नये बाजारों तक कृषि उपज पहुंचने से किसानों को बेहतर मूल्य मिल रहा है।